महेशपुर. प्रखंड के कई विद्यालयों में समय पर विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह शिक्षकों की ओर से एक अनूठी पहल शुरू की गयी है. शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोढ़ा में समय पर स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. प्रधानाध्यापक मो लेनिन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में समय की महत्ता को स्थापित करना और उन्हें समय पालन के प्रति प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि समय पर विद्यालय आना, अनुशासन और संवेदनशीलता भी शिक्षा का अहम हिस्सा है. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रयास से बच्चों में समय पालन की आदत विकसित होगी और वे न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अनुशासित बनेंगे. इस अवसर पर शिक्षक गौरव झा, पॉल टुडू, बबीता कुमारी, हबीबुर रहमान, फरहत यासमीन, हुस्न आरा बेगम, राकेश कुमार पाल और नरेंद्र कुमार मौजूद रहे. विद्यालय पहुंचे बच्चों के चेहरे पर फूल पाकर खुशी साफ झलक रही थी. छात्र-छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए समय पर स्कूल आने का संकल्प लिया. शिक्षकों ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को समय पालन के प्रति जागरूक किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें