Sunflower Farming: YouTube से सीखा और कर दिखाया कमाल, सूरजमुखी की खेती से पाकुड़ का किसान हुआ मालामाल

Sunflower Farming: पाकुड़ जिले के किसान शहाबुद्दीन ने इंटरनेट का सहारा लिया और यूट्यूब से सूरजमुखी के फूलों की खेती के बारे में जाना और समझा. इसके बाद शहाबुद्दीन ने अपने 12 कट्ठा खेत में सूरजमुखी की खेती शुरू की. इसका परिणाम यह निकला कि आज उसके खेतों में सूरजमुखी के फूल लहलहा रहे हैं.

By Dipali Kumari | May 19, 2025 12:16 PM
feature

Sunflower Farming: पाकुड़ जिले के महेशपुर के पलसा गांव में एक किसान ने अपने मेहनत और लगन के दम पर कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देख गांव भर में उसकी वाहवाही हो रही है. किसान शहाबुद्दीन ने इंटरनेट का सहारा लिया और यूट्यूब से सूरजमुखी के फूलों की खेती के बारे में जाना और समझा. इसके बाद शहाबुद्दीन ने अपने 12 कट्ठा खेत में सूरजमुखी की खेती शुरू की. इसका परिणाम यह निकला कि आज उसके खेतों में सूरजमुखी के फूल लहलहा रहे हैं. अब सूरजमुखी फूल को खेत से काटने की तैयारी की जा रही है.

3 महीने में लहलहा उठे सूरजमुखी के फूल

किसान शहाबुद्दीन ने बताया कि उसके गांव के किसान मुख्यतः धान की ही खेती करते हैं, लेकिन उसने अपने खेत में नयी फसल को आजमाने का विचार बनाया. शहाबुद्दीन ने यूट्यूब पर सूरजमुखी की खेती से संबंधित कई वीडियो देख रखे थे. उसने यूट्यूब से ही सूरजमुखी की खेती करने के लिए सारी जानकारी ली. इसके बाद वह जनवरी माह में पश्चिम बंगाल के मुरारई बाजार से सूरजमुखी फूल के बीज लेकर आया और अपने 12 कट्ठा खेत पर लगाया. 3 महीने में ही सूरजमुखी के पौधे बड़े हो गये और इसकी खुशबू से आसपास का क्षेत्र सुगंधित हो उठा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

30 से 40 हजार रुपए हो सकता है मुनाफा

शहाबुद्दीन ने बताया कि इस खेती के लिए कृषि विभाग और जेएसएलपीएस द्वारा कीटनाशक दवा, खाद्य सामग्री सहित कई तरह की अन्य मदद मिली है. सूरजमुखी की खेती कर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. पहली बार सूरजमुखी की खेती से 30 से 40 हजार रुपए का फायदा हो सकता है. सूरजमुखी की खेती में अधिक खर्च नहीं आता है केवल थोड़ी मेहनत लगती है. उत्पादित बीज से तेल निकालेंगे और इसे बाजारों में बेचेंगे. अगर बढ़िया मुनाफा होता है, तो आगे भी इसकी खेती करेंगे.

सूरजमुखी की खेती के लिए झारखंड का वातावरण अनुकूल

सूरजमुखी की खेती के लिए मुख्यतः रबी और खरीफ मौसम सही माना जाता है. सूरजमुखी को गर्म जलवायु पसंद है. मृदा कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार ने कहा कि सूरजमुखी की खेती देश के कई राज्यों में होती है. झारखंड में भी अब किसान सूरजमुखी की खेती करने लगे हैं. इसकी खेती करने से किसानों को काफी फायदा है. सूरजमुखी की खेती के लिए यहां का मौसम अनुकूल है. अगर किसान सूरजमुखी फूल की खेती पर ध्यान दें तो 1 एकड़ में 30 से 40 हजार तक मुनाफा होगा.

इसे भी पढ़ें

Dalma Wildlife Sanctuary: दलमा में जल्द बनेंगे ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

झारखंड से जायेंगे 1307 हज यात्री, इस बार एक भी बच्चा शामिल नहीं, यात्रियों की संख्या लगातार हो रही कम

LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version