जल छाजन योजना की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित

पाकुड़. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जल छाजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 6:51 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जल छाजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. नवगठित टीम को 7 दिनों में जल छाजन योजना की सभी योजनाओं पर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. इस जांच टीम का नेतृत्व डीआरडीए निदेशक अजय सिंह बड़ाईक करेंगे. वहीं टीम में भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुचित एक्का, एनआरइपी के ईई एतवारी मंडल, सिंचाई विभाग के एइ भूषण कुमार सिंह और लधु सिंचाई प्रमंडल के जेइ प्रशांत मनिराज शामिल हैं. वहीं डीडीसी ने जलछाजन के पदाधिकारियों और कर्मियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version