किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

By BIKASH JASWAL | July 19, 2025 5:36 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बहरमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि एक 16 साल की पीड़िता की मां ने शिकायत दी है. बताया है कि उसकी 16 साल की लड़की को जान पहचान के तीन युवक विशाल दास, रिजु दास और अन्य युवक बहला फुसलाकर घूमाने के बहाने बाइक से विशाल दास के घर लेकर गए. आरोप लगाया कि उसके साथ विशाल दास और रिजु दास ने दोनों उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी विशाल दास और रिजु दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version