आंध्रप्रदेश से किशोरी बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी और किशोरी आंध्रप्रदेश में हैं.

By BINAY KUMAR | June 26, 2025 7:50 PM
an image

हिरणपुर. नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को हिरणपुर पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, बरामद किशोरी को सीडब्ल्यूसी की प्रक्रिया के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, 16 जून को थाना कांड संख्या 65/25 के तहत जबरदाहा गांव निवासी शमीम अंसारी (24) पर एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने दर्ज करायी थी. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी. टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी और किशोरी आंध्रप्रदेश में हैं. थाना प्रभारी रंजन कुमार के निर्देश पर एसआइ गौतम कुमार, एएसआई मीणा कुमारी, कांस्टेबल श्याम यादव एवं पीड़िता के परिजन आंध्रप्रदेश रवाना हुए. टीम ने वहां पहुंचकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर हिरणपुर लाया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version