फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर थाने की पुलिस ने एक 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक 16 वर्षीय किशोर को रिमांड होम भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बहरामपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की कि उनकी 15 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. शिकायत के आलोक में बहरामपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए नाबालिग बच्चा को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ कर उसे रिमांड होम भेज दिया. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी 2 महीने की गर्भवती है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें