सदर अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों का परीक्षण, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर स्थापित अग्निशामक यंत्रों की कार्यक्षमता का निरीक्षण किया गया. अस्पताल के हाॅल में कर्मियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से आग लगायी गयी.

By BINAY KUMAR | May 16, 2025 8:38 PM
an image

पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में शुक्रवार को आग से बचाव को लेकर लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का परीक्षण किया गया. अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर स्थापित अग्निशामक यंत्रों की कार्यक्षमता का निरीक्षण किया गया. परीक्षण के तहत अस्पताल के हाल में कर्मियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से आग लगायी गयी, जिसे तत्काल अग्निशमन यंत्रों की सहायता से बुझाया गया. अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों को अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी दी और बताया कि ऐसी व्यवस्थाएं अस्पताल जैसे संवेदनशील संस्थानों में आग की स्थिति में जान-माल की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि इन यंत्रों का नियमित परीक्षण यह सुनिश्चित करता है कि आपातकालीन स्थिति में ये पूर्णतः कार्यशील हों और कर्मचारी व मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को आग से निपटने के आवश्यक प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिए जाने चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे साहसपूर्वक और सटीक तरीके से कार्य कर सकें. अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि अग्निशमन यंत्रों का परीक्षण सफल रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version