बैंक ने महिलाओं को दिया गया डिजिटल वित्तीय ज्ञान

बैंक ने महिलाओं को दिया गया डिजिटल वित्तीय ज्ञान

By SANU KUMAR DUTTA | June 25, 2025 5:56 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. आइडीएफसी फर्स्ट भारत की ओर से पुराना टाउन हॉल में वित्तीय साक्षरता एवं महिला सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बैंक की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय योजनाओं और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारियां दी गयीं. इस दौरान नगर थाना के एसआइ रवि कुमार, फर्स्ट भारत के प्रोग्राम मैनेजर विनय चंद्रन, रीजनल बिजनेस मैनेजर अनुज कुमार राय, क्लस्टर बिजनेस मैनेजर शक्ति प्रताप मेहता, आइडीएफसी फर्स्ट भारत के शाखा के शाखा प्रबंधक तितुस लाल उपस्थित थे. कार्यशाला में वक्ताओं ने बताया कि, आज की महिलाएं अगर आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तो परिवार और समाज भी आत्मनिर्भर होगा. प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि फर्स्ट भारत का उद्देश्य है देश के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना, खासकर महिलाओं को सशक्त बनाना. एसआइ रवि कुमार ने कहा वित्तीय जागरूकता के साथ-साथ साइबर सुरक्षा भी जरूरी है, ताकि महिलाएं डिजिटल दुनिया में ठगी से बच सके. सीबीएम श्री मेहता ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जबकि अनुज कुमार राय ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को सकारात्मक कदम बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version