तालाब के पास मिला किशोर का शव, हत्या के आरोप में रिश्ते में भैया-भाभी हिरासत में

मृतक हाइवा का खलासी था. जो घटना की रात अपने ड्राइवर को पेट दर्द की बात बोलकर रात करीब दो बजे तुरसाडीह गांव निकट मुख्य सड़क पर घर जाने के लिए गाड़ी से उतर गया. इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखा.

By SANU KUMAR DUTTA | July 11, 2025 6:25 PM
an image

हिरणपुर. हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव के हरमा डंगाल तालाब निकट शुक्रवार अहले सुबह एक किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. इसकी पहचान तुरसाडीह गांव के अर्जुन यादव के पुत्र रूपेश यादव (16) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई हरे कृष्णा यादव, साधन कर्मकार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं शव की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हाइवा का खलासी था. जो घटना की रात अपने ड्राइवर को पेट दर्द की बात बोलकर रात करीब दो बजे तुरसाडीह गांव निकट मुख्य सड़क पर घर जाने के लिए गाड़ी से उतर गया. इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखा. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो किशोर को उसके दूर के रिश्ते में भाभी ने कॉल कर अपने घर बुलाया था. वहीं महिला के पति को पत्नी एवं युवक की हरकत की भनक लग गयी. इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर रात को युवक के हाथों को बांधकर गांव के हरमा तालाब निकट ले जाकर हत्या कर दी. घटना के बाद सुबह इसकी जानकारी मिलने पर फरार पति-पत्नी को ग्रामीण पलनिया गांव से पकड़कर तुरसाडीह गांव ले आये. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर परिवार द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version