दुखद. पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्सा पहाड़ के पास की घटना पाकुड़िया. थाना क्षेत्र अंतर्गत खक्सा पहाड़ स्थित वर्षों से बंद पड़ी पत्थर खदान में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लबालब पानी से भरे खदान में शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक मजिस्टर साह एवं नीलनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. पुलिस ने शव की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सियारटोला निवासी 32 वर्षीय केताबुल अंसारी, पिता इस्लाम अंसारी के रूप में की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, केताबुल अंसारी गत शुक्रवार, 16 मई को सब्जी खरीदने के लिए बड़कियारी हटिया गया था, जिसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने उसका मोबाइल बंद पाए जाने पर महेशपुर थाने में गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन पाकुड़िया थाना पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि केताबुल ग्रामीण हाट-बाजार में छोटा-मोटा व्यवसाय करता था. वह शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं. पाकुड़िया थाने में मृतक के पिता इस्लाम अंसारी के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा किया जा सकता है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर गांव में शोक की लहर फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें