केंद्रीय टीम नेआयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाओं का लिया जायजा

केंद्रीय टीम नेआयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाओं का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2025 5:21 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. भारत सरकार के एनक्वास कार्यक्रम के तहत, दो सदस्यीय केंद्रीय डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के बन्नोंग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल का निरीक्षण किया. वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. डॉ. मंजू श्री कुमार और डॉ. रश्मि आर्द्रनिसुनेजा ने आरोग्य मंदिर का गहन निरीक्षण किया और कर्मचारियों से विषयवार पूछताछ की. निरीक्षण का उद्देश्य यह जांचना था कि एनक्वास दिशानिर्देशों के अनुसार रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल रही है या नहीं. सफल निरीक्षण पर केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. टीम ने इलाज करा चुके मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. पाकुड़ से प्रताप कुमार डीडीएम, डॉ. मंजर आलम, गुणवत्ता परामर्शी आदि निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे. डॉ. मंजूश्री कुमार ने बताया कि सरकार 2025 तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्वास के तहत निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. मौके पर मुखिया अनीता हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य रीमा रविदास, सीएचओ डॉ. विनोद ढाका, सीएचओ अंजन यादव, रेशमा रानी लकड़ा, एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार भगत, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कुमार पाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version