मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का किया निरीक्षण

पाकुड़. सदर प्रखंड के किस्मत कदमसार पंचायत के मुखिया आरिर्फ हुसैन उर्फ राजा ने सोमवार को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.

By RAGHAV MISHRA | May 19, 2025 6:35 PM
an image

पाकुड़. सदर प्रखंड के किस्मत कदमसार पंचायत के मुखिया आरिर्फ हुसैन उर्फ राजा ने सोमवार को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर विमर्श किया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लखनपुर का निरीक्षण करते हुए पाया कि स्कूल के मैदान में जल जमाव रहने से बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है. पानी निकासी को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्कूल में तिथि भोज होना है. अगर किसी बच्चे का मंगलवार को जन्मदिन है तो जरूर मनायें. मुखिया ने स्कूल में बनाए जा रहे मध्याह्र भोजन का भी निरीक्षण किया. प्रतिदिन मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन देने की बात कही. बताया कि मध्याह्न भोजन की राशि में बढ़ोतरी हुई है इसलिए अल्पाहार जरूर दिया जाय. इसके बाद मुखिया ने लखनपुर गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नौनिहालों की उपस्थित सही पाया गया. इस दौरान सेविका ने मुखिया को बताया कि इस बार पोषाहार काफी कम मात्रा में मिला है. इसपर मुखिया ने बताया कि सीडीपीओ से मिलकर इसकी शिकायत किया जाएगा, ताकि पोषाहार सभी लाभार्थी को मिले.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version