महाप्रबंधक ने बिजली के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

पाकुड़. परिसदन में शनिवार को पाकुड़ और राजमहल में बिजली के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

By RAGHAV MISHRA | April 12, 2025 6:51 PM
an image

पाकुड़. परिसदन में शनिवार को पाकुड़ और राजमहल में बिजली के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिजली विभाग के महाप्रबंधक (दुमका) राकेश प्रसाद ने की. बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने व ससमय बिलिंग सुनिश्चित करने पर विमर्श हुआ. महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने बताया कि पाकुड़ और साहिबगंज जिले में चल रहे बिजली संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी है. सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कार्य हो रहा है, उसमें तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने, बिलिंग कार्य समय पर कराने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर, शैलेंद्र बेसरा, सहायक अभियंता गिरधारी सिंह मुंडा, कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल, कुणाल कुमार आदि मौजद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version