पाकुड़िया को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य : बीडीओ

पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को 100 दिन चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | May 19, 2025 6:47 PM
an image

पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को 100 दिन चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की. इस दौरान प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 तक प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए प्रखंड भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्य सखियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित शिविर लगाकर लोगों की निशुल्क जांच कराई जा रही है. जांच के दौरान जिनमें टीबी के लक्षण मिलते हैं, उनका तत्काल इलाज शुरू किया जा रहा है. बैठक में बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा, यदि किसी को टीबी के लक्षण दिखाई दे तो न घबराएं और न ही लजाएं. तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर से सलाह लें और निशुल्क दवा लेकर उपचार प्रारंभ करें. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि आसपास किसी को लक्षण दिखाई दे तो उन्हें भी जांच के लिए प्रेरित करें. बैठक में डॉ अब्दुल हक मंजर, डॉ गंगा शंकर शाह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, केटीएस संजय मुर्मू, एसटीएस विनोद टुडू, नित्य पाल, त्रिदीप शील आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version