बैठक. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की भरी हुंकार संवाददाता, जामताड़ा सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गांधी मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता नीलांबर मंडल ने की. वहीं, संचालन सुभाष मिर्धा एवं साबिर अंसारी ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सहायक अध्यापकों की मांगों और विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष करना था. नीलांबर मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के 3 महीने बाद सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने प्रयागराज इलाहाबाद के संस्थान के नाम पर 15 से 20 वर्षों से कार्यरत सहायक अध्यापकों को वरीय पदाधिकारी द्वारा फर्जी करार देते हुए हटाने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री और मंत्रीगण इस पर चुप हैं और मुख्यमंत्री को अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की जरूरत है. वर्तमान में अन्य बहुत तरह की समस्याएँ भी हैं. अगर किसी सहायक अध्यापक की मृत्यु होती है तो उनके परिवार को कोई सहायता नहीं मिलती है. जबकि नियमावली में गलत तरीके से अनुकंपा का लाभ मिलने की बात कही गई है, लेकिन नियमावली में भी जो चीज लागू हुई है, वह जमीनी स्तर पर लागू नहीं हुई है. इसलिए सभी सहायक अध्यापक एक बार फिर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. आगामी दिनों में राज्य स्तरीय बैठक होने वाली है. राज्य स्तरीय बैठक में जिस प्रकार का निर्णय होगा, उस निर्णय के तहत जामताड़ा के सहायक अध्यापक गण अपना कार्यक्रम करेंगे. फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, और सारठ विधायक उदय शंकर सिंह से मिलकर इस ज्वलंत मुद्दे पर अंकुश लगाने और स्टे करवाने की बात होगी. यदि बात नहीं बनती है तो सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन को उग्र करते हुए आर-पार का आंदोलन होगा. मौके पर मोर्चा के दिलीप कुमार मंडल, विकास चंद्र मंडल, इरफान अंसारी, सुरेश मंडल, शकील उजमा, इफ्तिखार आलम, मिहिर साधु, राजेंद्र टुडू, छोटेलाल मंडल, शमीम अंसारी, परमानंद भंडारी, टीकाराम सोरेन, परिमल मिश्रा, अबुल हसन, उमेश मिश्रा, भारत स्वर्णकार, राधेश्याम मंडल, गोविंद मंडल, माला दास, सूरज मुनि हेंब्रम, कल्पना दास, सुशीला सोरेन आदि सहायक अध्यापक अध्यापिका मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें