दुनिया ने फिर देखा भारतीय सेना का पराक्रम

दुनिया ने फिर देखा भारतीय सेना का पराक्रम

By RAGHAV MISHRA | May 7, 2025 5:37 PM
an image

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाकुड़ के लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा प्रतिनिधि, पाकुड़: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश आतंकवादियों के खात्मे की मांग कर रहा है. वहीं, 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमलों के बाद देश भर में खुशी की लहर है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हर्ष भगत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह अपनी सीमाओं, नागरिकों और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने में सक्षम और सजग है. वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना के विरुद्ध सेना द्वारा सरकार की सहमति पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक देश की गौरव की बात है. परिषद के जिला सह मंत्री विशाल भगत ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछकर एक-एक हिंदू की हत्या की थी, उसका बदला आज सेना द्वारा 9 जगहों पर की गयी कार्रवाई से कुछ हद तक पूरा हुआ है. कोई भी आतंकी घटना अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं होगी और ऐसी किसी भी कार्रवाई पर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. वहीं, जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध ऐसी ही कठोर से कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आतंकवादी पुनः सिर उठाने का दुस्साहस न कर सकें और मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जा सके. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि इस स्ट्राइक की न केवल पूरा देश, बल्कि पूरा विश्व आज भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ कर रहा है. यह नया भारत है, यह घर के अंदर घुसकर मारना जानता है. आज पूरा देश खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version