महेशपुर. थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंघना में चोरों ने कई सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक रामजीत सोरेन रोज की तरह शुक्रवार को भी विद्यालय बंद कर अपना घर चल गये थे. शनिवार की अहले सुबह सिंघना गांव के ही एक ग्रामीण विद्यालय के पास चापाकल में पानी लेने आए थे. ग्रामीण विद्यालय का ताला टूटा देखा. प्रधानाध्यापक रामजीत सोरेन को सूचना दी. इसके बाद शिक्षक ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय में जाकर देखा तो कार्यालय, रसोइया घर और एक कक्षा का ताला टूटा हुआ है, जहां से बिजली का बोर्ड, पंखा, बच्चों की कॉपी, किताब सहित कई सामान गायब है. विद्यालय परिसर में एक गमछी, एक हाथ में पहनने का बाला, दो चाकू गिरा हुआ पाया. शिक्षक ने चोरी की घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारी को दी. उन्होंने 100 पर फोन कर पुलिस को खबर दी. प्रधानाध्यापक रामजीत सोरेन ने थाने को कोई आवेदन नहीं दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें