पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल स्थित एएनएम सुलेखा कुमारी के घर में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है. मामले को लेकर पीड़ित सुलेखा कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे ड्यूटी के लिए निकली थी और दोपहर के दो बजे बजे घर लौटी. देखा कि मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा हुआ है, जैसे ही अंदर घुसा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से सोने चांदी के जेवरात, नकद समेत सात लाख रुपए के आभूषण की चोरी हुई है. बताया कि कुछ आभूषण हमारी शादी के थे. कुछ आभूषण अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदा था, जिसे चोरों ने हाथ साफ किया है. बताया कि एक माह पूर्व भी घर में चोरी की घटना हुई है. उस समय घर से सिर्फ एक बाइक की चोरी हुई थी. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की गयी है. मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. बता दें कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, पर मामलों के उद्भेदन में किसी प्रकार की गति दिखाई नहीं दे रही है. स्थानीय लोगों की माने तो अब चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है. पुलिस के लिए चोर चुनौती बने हुए हैं. एक माह के अंतराल में अब तक चार से पांच घरों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस केवल मामले दर्ज कर लिपा-पोती कर रही है. वह अब तक किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई है.
संबंधित खबर
और खबरें