फ़रक्का. रघुनाथगंज थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर क्षेत्र के तलाई मोड़ के समीप 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर तीन किलो हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला निवासी कुर्बान शेख बताया जा रहा है. जब्त की गयी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 30 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. इधर, थाना के आइसी संजीव विश्वास ने बताया कि, बहरामपुर होते हुए लालगोला के कृष्णसाई गांव के कुर्बान शेख नामक व्यक्ति भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तलाई मोड़ के पास चेकिंग लगाकर पकड़ा और तीन किलो हेरोइन बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें