प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय के सभी दिशाओं की सड़कें दशकों से बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं. सड़क के गढ़ों में करीब 3 फुट बारिश का पानी जमा है. महिनों तक सड़क पर जल जमाव रहता है. राहगीरों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है. बुधवार को महेशपुर गोकुलपुर-चापगांव के समीप मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों में लगातार तीन ई -रिक्शा (टोटो) सवारी लेकर गड्ढा में पलट गया, जिससे पांच सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों समेत राहगीरों ने लोगों की मदद की. ग्रामीणों ने टोटो पलटा देख टोटो को गड्ढे से निकाला और जख्मियों को इलाज के लिए भिजवाया. महेशपुर के ग्रामीण अजीत कुमार साह, बापन उपाध्याय, सानू, कॉलेज शेख ने खुद ही इस बरसात में सड़क पर उतरकर बड़े-बड़े गड्ढों में डस्ट, ईंट व पत्थर देकर कुछ हद तक सड़क में बने गड्ढों को भरने की कोशिश की.
संबंधित खबर
और खबरें