सड़क पर बने गड्ढों में तीन टोटो पलटा, पांच यात्री जख्मी

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय के सभी दिशाओं की सड़कें दशकों से बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं. सड़क के गढ़ों में करीब 3 फुट बारिश का पानी जमा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2025 6:20 PM
feature

प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय के सभी दिशाओं की सड़कें दशकों से बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं. सड़क के गढ़ों में करीब 3 फुट बारिश का पानी जमा है. महिनों तक सड़क पर जल जमाव रहता है. राहगीरों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है. बुधवार को महेशपुर गोकुलपुर-चापगांव के समीप मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों में लगातार तीन ई -रिक्शा (टोटो) सवारी लेकर गड्ढा में पलट गया, जिससे पांच सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों समेत राहगीरों ने लोगों की मदद की. ग्रामीणों ने टोटो पलटा देख टोटो को गड्ढे से निकाला और जख्मियों को इलाज के लिए भिजवाया. महेशपुर के ग्रामीण अजीत कुमार साह, बापन उपाध्याय, सानू, कॉलेज शेख ने खुद ही इस बरसात में सड़क पर उतरकर बड़े-बड़े गड्ढों में डस्ट, ईंट व पत्थर देकर कुछ हद तक सड़क में बने गड्ढों को भरने की कोशिश की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version