प्रतिनिधि, पाकुड़िया. डीसी मनीष कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड के 149 विद्यालयों में जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकिशाल में आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का एवं बीडीओ सोमनाथ बेनर्जी ने स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया. उन्होंने बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाकर अपने हाथों से भोजन परोसा और विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों का मनोबल बढ़ाने और शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम से छात्रों में खुशी का माहौल था. मौके पर मुखिया मोनिका सोरेन, शिक्षक राणा साहू, बीपीआरओ त्रिदीप शील, विद्यालय अध्यक्ष एवं अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें