प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव में रविवार को हल लगे ट्रैक्टर के धक्के से डिलिवरी एजेंट गंभीर रूप जख्मी हो गया. हादसे के बाद वह सड़क किनारे खेत पर घंटों गिरा पड़ा रहा. धक्का मारने के बाद एजेंट को जख्मी हालत में छोड़कर ट्रैक्टर चालक खेत की तरफ भाग निकला. जख्मी डिलिवरी एजेंट की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रद्दीपुर निवासी सूजन रविदास(29) के रूप में हुई है. इधर, सूचना पर मौके पर एंबुलेंस पहुंच व सूजन को सीएचसी पहुंचाय, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस भी सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली. उसने बताया कि, जख्मी सूजन रविदास ने बताया कि वह पलियादाहा गांव जा रहा था, तभी पुल के पास सड़क पर हल जोत आ रहा ट्रैक्टर धक्का मारकर भाग गया. धक्का लगने से सूजन गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरा पड़ा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें