पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में बुधवार को लंपी स्किन और फूट एंड माउथ डिजीज को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने की. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी एआइ वर्कर और वैक्सीनेटरों ने भाग लिया. इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों में पशुओं को एलएसडी और एफएमडी वैक्सीन देने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि एलएसडी वैक्सीन पशुओं में फोड़े-फुंसी की रोकथाम में कारगर है, जबकि एफएमडी वैक्सीन से पशुओं को मुंह से अत्यधिक लार गिरना, पैरों में कीड़े लगना सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान एआइ वर्कर और वैक्सीनेटरों को दोनों प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी, जिसे वे सभी गांवों में जाकर पशुओं को लगाएंगे. मौके पर के वीओ कबीर लतीफुल, बीएएचओ राकेश कुमार, टीवीओ अमर कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें