Home झारखण्ड पाकुड़ न्यायालय कर्मियों को दिया गया आदेश लेखन पर प्रशिक्षण

न्यायालय कर्मियों को दिया गया आदेश लेखन पर प्रशिक्षण

0
न्यायालय कर्मियों को दिया गया आदेश लेखन पर प्रशिक्षण

संवाददाता, पाकुड़. व्यवहार न्यायालय के सभागार कक्ष में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम ज्यूडिशल एकेडमी रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार गुप्ता, राघवेंद्र ठाकुर एवं जनार्दन मालाकार की उपस्थिति में संपन्न हुआ. व्यवहार न्यायालय के संबंधित कर्मी, शेरिस्तादार, पेशकार व अन्य को दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बारी-बारी से न्यायालय में नियमित आदेश लेखन के ऊपर एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उच्च न्यायालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्म के नियमित उपयोग के बारे में चर्चा की गयी. न्यायालय कार्यों एवं विभिन्न वादों में लगने ऐड वॉलेरम फीस यानी यथामूल्य शुल्क पर विस्तृत चर्चा की गयी. वकीलों एवं फरियादियों को किसी प्रकार की सुविधा एवं तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर भी चर्चाएं की गयी. पीडीजे शेषनाथ सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया कि पाकुड़ एक गरीब और पिछड़ा जगह है, इसलिए हमारी गलती से गरीबों को तकलीफ ना हो. ज्यूडिशल एकेडमी द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने उपस्थित न्यायालय के कर्मियों को नियमित आदेश लेखन के ऊपर प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण के दौरान एडीआर यानी वैकल्पिक विवाद समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. हमें इस प्रशिक्षण में सीखे गए सभी बातों को अपने दैनिक कार्यों में सम्मिलित करना होगा, जिससे न्यायालय का कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हो सके और फरियादियों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. मौके पर मुख्य रूप से अपर न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विजय कुमार दास एवं न्यायालय के सभी संबंधित कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version