जब तक सरना/आदिवासी कोड नहीं, तब तक जाति जनगणना नहीं : झामुमो विधायक

धरना-प्रदर्शन व रैली के दौरान झामुमो के विधायकों ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार जब तक सरना/आदिवासी कोड की मांग पूरी नहीं करती है, पार्टी द्वारा राज्य में जातिगत जनगणना नहीं करने दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 6:47 PM
feature

संवाददाता, पाकुड़. केंद्र सरकार द्वारा बिना सरना कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये जातिगत जनगणना कराने के लिए लिये गए निर्णय के खिलाफ झामुमो ने मंगलवार को शहर में धरना-प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया. इस दौरान महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से मौजूद थे. झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सिदो कान्हू मुर्मू पार्क के समीप से गोकुलपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप तक पैदल मार्च करते हुए विरोध जताया गया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरना कोड/आदिवासी धर्म कोड की मांग की. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी का इतिहास आंदोलन भरा रहा है. हमारी पार्टी और हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सरना कोड/आदिवासी कोड विधेयक को विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केन्द्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा, परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगी. लेकिन हम सब भी डरने व झुकने वाले नहीं हैं. जब तक आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड नहीं मिलता है तब तक राज्य में जातिगत जनगणना नहीं होने दिया जाएगा. वहीं लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को आदिवासियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है, बीजेपी सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है. सरना धर्म कोड आदिवासी अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान का सवाल है, जिसे लेकर झामुमो शुरू से गंभीर रहा है. भाजपा ने हमेशा आदिवासियों की मांगों को दरकिनार किया और उनके अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया है. लेकिन झामुमो इसबार आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और अपना अधिकार लेकर रहेगी. वहीं जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला सचिव माइकिल मुर्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य श्याम यादव, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य सुनील टुडू, केंद्रीय सदस्य उपासना मरांडी, जिला उपाध्यक्ष पीटर मरांडी ने अपने संबोधन कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार जब तक सरना/आदिवासी कोड की मांग पूरी नहीं करती है, पार्टी द्वारा राज्य में जातिगत जनगणना नहीं करने दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version