रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित दो बच्चों की बचायी गयी जान

पाकुड़ नगर. सोनाजोरी सदर अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया पीड़ित दो बच्चों को समय पर खून मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी.

By SANU KUMAR DUTTA | June 12, 2025 5:29 PM
feature

पाकुड़ नगर. सोनाजोरी सदर अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया पीड़ित दो बच्चों को समय पर खून मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी. खून की व्यवस्था इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने की. जानकारी के अनुसार, सीतेशनगर के 8 वर्षीय आरिल शेख और हिरणपुर मजलाडीह की 10 वर्षीय आर्मीन खातून थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. इलाज के दौरान दोनों का हीमोग्लोबिन काफी कम पाया गया और डॉक्टरों ने तुरंत रक्त चढ़ाने की सलाह दी. परिजनों ने काफी प्रयास किए लेकिन खून की व्यवस्था नहीं हो सकी. इसके बाद परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया. सूचना मिलते ही चांचकी के हाबिल शेख, हसन शेख और मियां रुल ने रक्तदान कर मदद की. रक्तदाताओं ने कहा कि उन्हें रक्तदान करके खुशी मिली और वे आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे. मौके पर फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख, राब्बेकुल शेख व ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन नवीन कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version