समशेरगंज में दो दर्जन देसी बम बरामद , बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय

समशेरगंज में दो दर्जन देसी बम बरामद , बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय

By BIKASH JASWAL | May 14, 2025 5:45 PM
an image

प्रतिनिधि, फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विभिन्न इलाकों से पुलिस ने खोजी कुत्ते की सहायता से करीब दो दर्जन देसी जिंदा बम बरामद किये. सूत्रों के अनुसार, समशेरगंज के बाबूपुर, आलमसाही गांव और आसपास के क्षेत्रों में आम के बगीचों की झोपड़ियों और मिट्टी के नीचे जार में छिपाकर बम रखे गये थे. इस पूरे अभियान का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव, फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान और समशेरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (आईसी) सुब्रत घोष ने किया. आइसी सुब्रत घोष ने बताया कि बम बरामदगी को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें बम निरोधक दस्ते की मदद ली गयी. दस्ते ने बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन देसी जिंदा बमों को किसने और क्यों छिपाकर रखा था. फिलहाल बमों की बरामदगी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनज़र सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे मामले की जांच गहराई से की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version