जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, मामला दर्ज

महेशपुर. बासमती गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2025 5:57 PM
feature

महेशपुर. बासमती गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. प्रथम पक्ष के पीड़िता अनिता कुमारी ने उसके घर के सामने रास्ता अवरुद्ध कर दाग संख्या-145 में सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने जाने पर गांव के ही हराधन गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, गायत्री देवी व सुलोचना देवी के खिलाफ लाठी-डंडा, रॉड एवं पत्थर से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूसरे पक्ष के सुलोचना देवी ने गांव के ही सुनील भगत, अनिता कुमारी और सोनामुनी देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. महेशपुर पुलिस ने थाने में दिए दोनों के आवेदन पर अलग–अलग मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version