देवीपुर गांव में बम फटने से दो स्कूली बच्चे घायल

फरक्का. शमशेरगंज थाना अंतर्गत देवीपुर गांव में एक गैर सरकारी स्कूल के पास आज बम विस्फोट हुआ. इससे दो स्कूली बच्चे जख्मी हो गये.

By BIKASH JASWAL | April 30, 2025 5:53 PM
an image

फ़रक्का. मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना अंतर्गत देवीपुर गांव में एक गैर सरकारी स्कूल के पास आज बम विस्फोट हुआ. इससे दो स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. वहीं कई बच्चे घायल होने से बाल बाल बच गये. घायल दोनों बच्चों को स्थानीय अनूपनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक का नाम अरमान शेख और दूसरा शरमीन खातून बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची, घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया. पूरे मामले की जांच की बात कही. प्रत्यक्षदर्शी छात्रों व शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि छुट्टी देने के पहले बम विस्फोट हुआ है. अगर छुट्टी के दरम्यान होता तो शायद बड़ी घटना हो जाती. समशेरगंज के आइसी सुब्रत घोष ने बताया कि घटना की तहकीकात शुरू हो गयी है कि किसने और किस उद्देश्य से बम रखा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version