मारपीट मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

मालपहाड़ी थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

By RAGHAV MISHRA | March 18, 2025 7:04 PM
an image

पाकुड़. मालपहाड़ी थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. पहला मामला रंगामटिया निवासी अनिल हेंब्रम का है. अनिल हेंब्रम ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने को लेकर सात लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही दूसरा मामला सीतापहाड़ी पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत उत्तम कुमार मंडल के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उत्तम कुमार मंडल ने सीतापहाड़ी निवासी हैदर अली पर मारपीट गाली गलौज व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version