महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में दो स्टेडियम का होगा निर्माण

महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की अनुशंसा पर दो स्टेडियम निर्माण की दिशा में कार्य तेज

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 6:22 PM
an image

पाकुड़िया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की अनुशंसा पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रखंड स्तरीय स्टेडियमों के निर्माण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है. खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण की अनुशंसा विधायक द्वारा की गयी थी. पाकुड़ उपायुक्त के माध्यम से संबंधित भूमि विवरण और प्रस्ताव झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, रांची को भेज दिया गया है. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, रोजगार, स्वावलंबन और शिक्षा के साथ-साथ खेल क्षेत्र को भी प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते. अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने महसूस किया कि युवाओं एवं खिलाड़ियों की ओर से एक सर्वसुविधायुक्त प्रखंड स्तरीय स्टेडियम की मांग लगातार उठ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निरंतर प्रयास किया और अब यह प्रयास सफल होने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द विभागीय स्वीकृति के बाद स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version