केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की पीएम जनमन योजना की समीक्षा

पाकुड़. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की शाम पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2025 6:34 PM
feature

संवाददाता, पाकुड़. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की शाम पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गयी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त मनीष कुमार सहित व अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. बताया गया कि एमपीसी योजना अन्तर्गत पाकुड़ जिला में एक एमपीसी स्वीकृत किया गया है, जिसका डीपीआर प्रक्रियाधीन है. पीएम जनमन आवास 7235 स्वीकृत आवासों में से 396 का कार्य पूर्ण किया गया है एवं बाकी 6839 आवास का कार्य प्रगति पर है. ग्रामीण निर्माण विभाग, कार्य प्रभाग कुल 45 सड़क के लिए 111.43 किमी सड़क स्वीकृत हुआ है. 45 सड़क की कार्य क्रियान्वयन के लिए टेंडर की जा रही हैं. 27 पुल का डीपीआर की स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. सड़क निर्माणोपरांत कई सारे पीवीटीजी ग्राम आपस में जुड़ेंगे. कुल 111 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हुआ है. भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से पत्राचार किया जा रहा है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका एवं सहायिका का चयन कर तत्काल नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कुल 04 पीवीटीजी छात्रावासों की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें से 01 छात्रावास अमड़ापाड़ा बेसिक विद्यालय में निर्माण चल रहा है. विद्युत विभाग ऑन ग्रिड में 1197 परिवार को विद्युत आपूर्ति के लिए स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें 235 परिवारों को विद्युत संयोग किया गया है. शेष 962 परिवारों का यथाशीघ्र विद्युत संयोग के लिए कार्रवाई की जा रही है. ऑफ ग्रिड में 237 परिवारों को विद्युत संयोग करने के लिए स्वीकृति प्राप्त है . संयोग करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. टेलीकॉम संयोग के लिए 88 की स्वीकृति प्राप्त है. पीएम जनमन योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजना क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version