प्रतिनिधि, हिरणपुर. हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा चौक में पूर्व मंत्री स्व. साइमन मरांडी एवं पूर्व विधायिक स्व. सुशीला हांसदा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी एगलिना टुडू, पुत्र जूनियर साइमन मरांडी तथा पुत्री सुजैन मरांडी भी उपस्थित रहीं. ग्राम प्रधान मुंशी सोरेन, मुखिया बाले हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक ने कहा कि उनके पिता साइमन जनहित और न्याय के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे और आज भी लोग उन्हें उनकी दृढ़ सोच और कार्यशैली के लिए याद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी माता स्व सुशीला हांसदा समाज को जोड़ने वाली नेता थीं, जिन्होंने सभी समुदायों के बीच समरसता कायम की. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, साहेब हांसदा, मोहनलाल भगत, जयशिव यादव, संजय भगत उर्फ लड्डू, असजद अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें