वारदात. यूपी में इनकम टैक्स अफसर के घर हुई थी सोना की चोरी प्रतिनिधि, हिरणपुर. यूपी क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरणपुर बाजार में सोमवार की देर शाम छापेमारी की थी. इसके बाद मंगलवार को बाजार में कई ज्वेलरी दुकान का शटर स्वतः बंद रहा, जिससे लोगों को खूब चर्चा हो रही है. वहीं क्राइम ब्रांच टीम ने हिरणपुर थाना में कई ज्वेलरी दुकानदारों से घंटों आवश्यक पूछताछ की. विदित हो कि करीब 20 दिन पहले यूपी के कैंट थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स अफसर के घर से लाखों रुपये की सोना चोरी हुई थी. इस घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच टीम सक्रिय हो गयी है. टीम ने इस वारदात में शामिल एक युवक को यूपी से गिरफ्तार भी किया है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने चोरी का सोना हिरणपुर में ज्वेलरी शॉप में बेचने की बात स्वीकार की है. इसी के निशानदेही पर क्राइम ब्रांच टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरणपुर बाजार स्थित सुनील स्वर्णकार के ज्वेलरी शॉप में सोमवार देर शाम छापेमारी की. इस कार्रवाई से अन्य ज्वेलरी दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों की माने तो काफी दिनों से हिरणपुर बाजार में चोरी का सोना कई ज्वेलरी शॉप में खपाया जाता है. इसके लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाहरी पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है. बताया जाता है कि ज्वेलरी दुकानदार चोरी का सोना खरीदने के लिए सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं. क्या कहते है थाना प्रभारी इस बाबत हिरणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी टीम ने एक दुकान से चोरी का सोने का टॉप्स एवं कान का बाली बरामद किया है, जिसे जब्त कर टीम अपने साथ ले गयी. -रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, हिरणपुर
संबंधित खबर
और खबरें