नगर परिषद क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की हुई जांच

पाकुड़. डीसी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की जांच की गयी.

By RAGHAV MISHRA | July 9, 2025 5:35 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की जांच की गयी. इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी व उनकी टीम शामिल रही. नगर परिषद क्षेत्र के बागानपाड़ा स्थित प्योर वाटर प्लांट, शीतल जल व आदर्श नगर स्थित निर्मल जल प्लांट की जांच की गयी. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि नप क्षेत्र में संचालित विभिन्न पानी प्लांटों की जांच की गयी है. जांच के क्रम में लोगों के घर तक जो पानी पहुंचाया जाता है उसकी गुणवत्ता को देखा गया है. साथ ही प्लांट मालिकों को आसपास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है. उन्हें बताया गया है कि पानी के शुद्धिकरण में जो वेस्ट पानी निकलता है उसे नाला मेंं न बहाकर शॉपीट बनाकर पानी उसमें डालें. इससे भूमिगत जल का लेयर बना रहेगा. पानी की बर्बादी नहीं होगी. गर्मी के समय में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version