प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन सोमवार को लिट्टीपाड़ा पंचायत सचिवालय में किया गया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, मुखिया शिव टुडू, बीपीआरओ कमल पहाड़िया और बीपीओ मानिक दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन लिए गए. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, जन-धन खाता, सुकन्या योजना, पेंशन योजनाएं और मनरेगा से संबंधित सेवाएं शामिल थीं. कई ग्रामीणों को मौके पर ही जॉब कार्ड, राशन कार्ड और जाति-निवासी प्रमाण पत्र वितरित किए गए. एसडीओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाकर सशक्त बनाना है और ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर बीएओ केसी दास, जन्मजय बाउरी, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक वसीम अंसारी, मिथिलेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें