बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों बनायी आंदोलन की रणनीति

महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र में बिजली बार-बार बाधित रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 6:43 PM
an image

प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र में बिजली बार-बार बाधित रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं. इस गंभीर मुद्दे को लेकर अब महेशपुर प्रखंड के युवा आगे आकर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं. वहीं, प्रखंड के रोलाग्राम गांव के खेल मैदान में रविवार को सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने बैठक कर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार किया. बैठक में युवाओं व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. रोहित यादव, सौरभ सिंह, वेद प्रकाश, ताहिर अंसारी, अमित कुमार लाला, राजा शेख, अंसारुल अंसारी, अब्बास शेख, मनोज सिंह, विजय भगत सहित सैकड़ों युवा व ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि महेशपुर में बिजली की कटौती से क्षेत्र के ग्रामीण खासा परेशान हैं. कहा कि पाकुड़ जिला से कोयला खनन कर दूसरे राज्यों को बेचकर बड़े-बड़े शहरों को उजाला से भर दिया जाता है, लेकिन हमलोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है. बिजली की कटौती से क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई से लेकर यहां के गरीब जो टोटो चलाते हैं वो टोटो चालक बिजली की कटौती से टोटो चार्ज नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका रोजगार में नुकसान पहुंच रहा है. कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली विभाग इस गंभीर मामले को लेकर कोई पहल नहीं करता है तो आगामी दिनों में बाध्य होकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम व धरना प्रर्दशन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version