नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026, मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना और बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. डीसी ने बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू हो चुका है और झारखंड में भी जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके सफल संचालन के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योग्य मतदाता सूची में शामिल हों और अयोग्य या मृत मतदाता सूची से हटाए जाएं, इसके लिए मतदाता सूची की शुद्धता बहुत जरूरी है. डीसी ने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए सभी दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 होगी, जिससे कई मतदान केंद्रों का पुनर्गठन होगा और कुछ नए मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. इसके लिए बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें