Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है चक्रवात, 4 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट
Weather Alert: झारखंड के कम से कम 4 जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले कुछ घंटों में. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है. कहा है कि संताल परगना के 4 जिलों में कुछ देर में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. तेज हवाएं भी चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वेदर अपजेट यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | April 17, 2025 9:50 AM
Weather Alert: झारखंड के 4 जिलों में थोड़ी देर में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार को तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पाकुड़, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिले में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए खराब मौसम को देखते हुए लोग बेहत सावधान और सतर्क रहें.
सुबह 7:16 बजे मौसम विभाग ने जारी किया पहला अलर्ट
मौसम विभाग ने पहला अलर्ट सुबह 7:16 बजे जारी किया. इसमें कहा कि संताल परगना के पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले में कुछ भागों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. वर्षा भी होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर 30- से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं.
इन स्टेशनों पर में हुई बारिश
इसके पहले खूंटी, नामकुम, गोविंदपुर, जामताड़ा, डुमरी, बीएयू कांके, मुरहू, बंदगांव, तोरपा, रांची, ओरमाझी, पालगंज, अड़की, रनिया, गुदरी, गोईलकेरा, मांडर, सिसई, मनोहरपुर, दियाकेल, खींटी, बुढ़मू, नावाडीह, लातेहार, बालूमाथ, चंदा, चक्रधरपुर, भुरकुंडा, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला, बशुनपुर और रामगढ़ में बारिश हुई.
दूसरा अलर्ट सुबह 8:30 बजे जारी किय गया. इसमें कहा गया कि साहिबगंज जिले में कुछ भागों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चेंगी. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.
यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .