किताउल की हत्या में पत्नी और साला गिरफ्तार, रुपयों के विवाद में घटना को दिया अंजाम

किताउल की हत्या में पत्नी और साला गिरफ्तार, रुपयों के विवाद में घटना को दिया अंजाम

By SANU KUMAR DUTTA | June 16, 2025 6:28 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. महेशपुर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी 38 वर्षीय किताउल अंसारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी तबस्सुम बीबी और उसके भाई सादेक अंसारी को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, किताउल अंसारी चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था और वहीं से 37 हजार रुपये पत्नी को भेजा था. इसके अलावा उसने बड़कियारी बैंक से लोन लेकर 50 हजार रुपये पत्नी को घर निर्माण के लिए सौंपा था. चेन्नई से लौटने पर जब किताउल ने पत्नी से घर बनाने के लिए पैसे मांगे, तो पत्नी ने बताया कि वह पैसे अपने भाई सादेक अंसारी को रखने को दे चुकी है. इस बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को धमकी दी कि वह उसे गायब करवा देगी और उसकी लाश तक का पता नहीं चलेगा. 16 मई को तबस्सुम बीबी ने किताउल को अपना मोबाइल देकर पैसे लाने के बहाने नारायणपुर भेजा. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. 19 मई को पुलिस ने खक्सा पहाड़ स्थित बंद पड़े खदान से उसका शव बरामद किया. मृतक के पिता इस्लाम अंसारी ने तबस्सुम बीबी और सादेक अंसारी पर मिलकर हत्या कर शव को खदान में फेंकने का आरोप लगाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नारायणपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ एवं स्वास्थ्य जांच के उपरांत पाकुड़ जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version