बांस के खंभे के सहारे झूल रहे तार, जल रही बिजली

बांस के खंभे के सहारे झूल रहे तार, जल रही बिजली

By RAGHAV MISHRA | May 4, 2025 5:19 PM
an image

बुनियादी सुविधाओं से वंचित हीरानंदनपुर पंचायत का पीर तल्ला गांव

गांव में पक्की सड़कों की कमी, बरसात में लगता है डर

400 की आबादी और सिर्फ चार चापाकल

कहते हैं ग्रामीण

इकबाल अंसारी

शाहजहां अंसारी

मुर्तजा अली

सन्नी रविदास

आशिया बीबी

हुसना बानू

गांव के विकास को लेकर जनप्रतिनिधि को ध्यान देना चाहिए. 400 की आबादी पर मात्र चार चापाकल हैं गर्मी में पानी की समस्या भी उत्पन्न होती है परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है.

बांस के बने खंभे बरसात में गिर जाते हैं. बरसात के मौसम में लोगों को करंट प्रवाह का डर सताए रखता है. बस के बने खंभे पर बिजली की आपूर्ति गांव के लिए आफत है.

गांव में सुविधा का अभाव है. सबसे बड़ी समस्या गर्मी के दिनों में बिजली को लेकर होती है. यदि बिजली की व्यवस्था में सुधार हो जाए तो ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिलेगी.

गांव का धार्मिक स्थल पीर स्थल है .पीर स्थल तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. बरसात के दिनों में लोगों को समस्या होती है इस दिशा में जनप्रतिनिधि को पहल करनी चाहिए.

गांव में सड़क बिजली को लेकर समस्या है बिजली को लेकर ज्यादा समस्या है . सबसे ज्यादा समस्या गर्मी के दिनों में उत्पन्न होती है. गर्मी के मौसम में तो लोग पेड़ के नीचे बैठकर दिन व्यतीत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version