लिट्टीपाड़ा. प्रखंड परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पारंपरिक अंदाज में त्योहार की खुशियां साझा की. बीडीओ संजय कुमार ने सभी कर्मियों को होली की बधाई दी और इसे आपसी प्रेम और सौहार्द का त्योहार बताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का ही त्योहार नहीं, बल्कि भाईचारे और एकता का पर्व भी है, जिसे मिलजुलकर मनाना चाहिए. समारोह में बीपीओ माणिक दास, कमल पहाड़िया, केसी दास, बंटी रजक, राजेंद्र भगत, अमित महतो मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें