महेशपुर. थाना क्षेत्र के गायबथान पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर ससोटोला में एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित महिला रानी किस्कू ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही गजम किस्कू, बाहा मुर्मू, छोटो किस्कू और कुबराज किस्कू के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट करने और डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की, जिसके बाद नामजद आरोपी छोटो किस्कू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि कांड संख्या 84/25 के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें