प्रतिनिधि, साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से शुक्रवार को आरपीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर एक महिला को पूछताछ के लिए पकड़ा. उसके पास से लगभग 24 मोबाइल फोन बरामद हुए. इस मामले में आरपीएफ ने जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया, जिसका कांड संख्या 22/25 है. जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के बयान के अनुसार जांच शुरू की है. महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चोरी किए गए मोबाइल उसकी बहन के बेटे के हैं, जो तीन पहाड़ में रहता है. इसके लिए जीआरपी ने पहले तीन पहाड़ में जांच शुरू की, और अब महिला की बहन के बेटे की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि वह पहले से ही मोबाइल चोरी के मामलों में शामिल है और उसके तार बांग्लादेश से जुड़े होने का अनुमान है. जीआरपी द्वारा महिला की बहन के बेटे से पूछताछ करने पर पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना है. मोबाइल कहां से आये, कितने मोबाइल थे, उनकी कीमत क्या थी, महिला को परिवहन के लिए कितना पैसा दिया गया था, और ये मोबाइल कहां भेजे जाने थे, इन सभी बातों का खुलासा हो जाएगा. इस संबंध में, जीआरपी के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि चोरी के मोबाइल के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें