पाकुड़ नगर. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों, थानाध्यक्षों, बीडीओ, सीओ, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जुलूस संचालन और विधि-व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपस में संपर्क बनाए रखें, समन्वय के साथ कार्य करें और आदेश मिलने तक तैनाती स्थल न छोड़ें. जुलूसों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी और सोशल मीडिया की निगरानी भी की जाएगी. आपत्तिजनक गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहेंगे. सभी जुलूसों के लिए मेडिकल किट उपलब्ध रहेगी और निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकलेगा. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें