नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के सभी विद्यालय के प्राचार्य, जेएसएलपीएस, आयुष समिति के योग प्रशिक्षक के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने कहा कि, बाजार समिति प्रांगण में 21 जून को योग दिवस के आयोजन में सभी टीम के रूप में कार्य करें. आयोजन में विभिन्न विद्यालयों, जेएसएलपीएस, जिला कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. डीसी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलायी.
संबंधित खबर
और खबरें