10 टीबी मरीजों को युवा व्यवसायी कुणाल चक्रवर्ती ने लिया गोद

पाकुड़ जिला में वर्तमान में करीब 924 टीबी के मरीज इलाजरत हैं. जिले को वर्ष 2025 तक टीबीमुक्त बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

By RAGHAV MISHRA | June 22, 2025 5:51 PM
an image

पाकुड़. शहर के गोकुलपुर स्थित यामाहा शोरूम के मालिक कुणाल चक्रवर्ती ने 10 टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की है. टीबी मरीज के खान-पान व आवश्यक खर्च को वहन करने को लेकर इन्होंने जिम्मेवारी लेने की बात कही है. मौके पर शोरूम के मालिक कुणाल चक्रवर्ती ने बताया कि पाकुड़ डीसी से प्रेरित होकर इस प्रकार के कार्य करने की भावना मन में जगी है. आगे भी इस प्रकार का कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे. वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए चिकित्सा पर्यवेक्षक सदानंद ओझा ने लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया. बता दें कि 2025 तक पूरे देश को टीबीमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग भी काम कर रहा है. यक्ष्मा पदाधिकारी केके सिंह ने बताया कि 2025 तक देश को टीबीमुक्त बनाने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है. पाकुड़ जिला में वर्तमान में करीब 924 टीबी के मरीज इलाजरत हैं. जिले को वर्ष 2025 तक टीबीमुक्त बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर टीबी मरीजों की खोज की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version