फेसबुक पर देश-विरोधी पोस्ट साझा करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर देश-विरोधी पोस्ट साझा करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By BIKASH JASWAL | May 15, 2025 5:36 PM
an image

प्रतिनिधि, फ़रक्का: मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को फेसबुक पर देश-विरोधी पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान असमत शेख (उम्र 29 वर्ष), पिता बक्कर शेख, निवासी रंगामाटी चांदपाड़ा, के रूप में हुई है. बहरमपुर थाना प्रभारी (आईसी) उदय शंकर घोष के अनुसार, असमत शेख ने अपने फेसबुक पेज पर एक कट्टरपंथी मौलाना का वीडियो या पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह भारत को सात टुकड़ों में बाँटने जैसी देश-विरोधी बातें कर रहे थे. इस पोस्ट को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने असमत शेख को थाने बुलाकर पूछताछ की और प्रारंभिक जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अदालत में पेश करने के बाद देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर देश-विरोधी सामग्री के प्रसार पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version