Home झारखण्ड रांची Ranchi News : एटीएम बदलकर एकाउंट से निकाल लिये 75 हजार रुपये

Ranchi News : एटीएम बदलकर एकाउंट से निकाल लिये 75 हजार रुपये

0
Ranchi News : एटीएम बदलकर एकाउंट से निकाल लिये 75 हजार रुपये

रांची. नगड़ा टोली लालपुर निवासी विजय कुमार ने एटीएम कार्ड बदल कर 75 हजार रुपये निकालने के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह एचबी रोड स्थित एक एटीएम में पैसा निकालने गये थे. पैसा नहीं निकलने पर जब शिकायतकर्ता वहां से जाने लगे, तब एक युवक ने शिकायतकर्ता से कहा कि आपको एक युवक एटीएम में बुला रहा है. एटीएम में वापस जाने पर शिकायतकर्ता को युवक ने कहा कि आप एटीएम अनलॉक छोड़कर जा रहे हैं. कार्ड लगाने पर यह लॉक हो जायेगा. इस दौरान जब शिकायतकर्ता ने कार्ड लगाया, तब उन्हें युवक ने बैलेंस चेक करने के लिए कहा. इस दौरान आरोपी युवक चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर वहां से निकल गया. एटीएम से निकलकर जाने पर शिकायतकर्ता के पास एकाउंट से रुपये निकासी का मैसेज आया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने बैंक पहुंचकर एकाउंट को लॉक कराया. शिकायतकर्ता ने संदिग्ध आरोपी का सीसीटीवी फुटेज बैंक से हासिल कर पुलिस को आरोपी की पहचान के लिए उपलब्ध कराया है. इसके आधार पर पुलिस आरोपी को पहचानने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version