Rourkela News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला में केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को नक्सलियों द्वारा लूटे गये चार टन विस्फोटक का कुछ हिस्सा शुक्रवार को सारंडा के तिरिलपोसी के पास नक्सली कैंप से बरामद होने की सूचना है. झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से कई सामान बरामद हुए हैं, जिसमें वह विस्फोटक भी शामिल है, जिसे ओडिशा से लूटा गया था. ओडिशा के पश्चिमांचल रेंज के डीआइजी ब्रजेश राय ने कहा कि बरामद विस्फोटकों के बारे में अभी और जानकारी जुटायी जा रही है. कितनी मात्रा में बरामदगी हुई है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही विस्फोटकों के लिए ओडिशा पुलिस का तलाशी अभियान अभी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें